NVS Non Teaching Recruitment 2024: 1377 नॉन टीचिंग पदों पर आ गई भर्ती, अंतिम तिथि आगे बढ़ी

आपको बता दें कि नवोदय विद्यालय समिति ने नॉन-टीचिंग पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, ऑफिसर, लैब अटेंडेंट और अन्य पदों पर कुल 1377 रिक्तियां भरी जाएंगी। यह एक अच्छा अवसर है उन लोगों के लिए जो नौकरी की तलाश में हैं।

WhatsApp Channel Join Now

नवोदय विद्यालय नॉन-टीचिंग भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 मार्च 2024 से शुरू हो गए हैं और 14 मई 2024 तक चलेंगे। योग्य उम्मीदवार NVS नॉन-टीचिंग वेकेंसी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार navodaya.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं।

NVS Non Teaching Notification 2024

NVS Non Teaching Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी पाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामनवोदय विद्यालय
पदनामगैर टीचिंग
कुल पद1377
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

आवेदन शुल्क

अन्य सभी पोस्ट1000 रुपए
स्टाफ नर्स (महिला)1500 रुपए
एससी /एसटी/ पीएच500 रुपए
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।
NVS Non Teaching Recruitment 2024
NVS Non Teaching Recruitment 2024

आयु सीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु30-40 वर्ष
नवोदय विद्यालय भर्ती 2024 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

महत्त्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ तिथि23 मार्च 2024
अन्तिम तिथि14 मई 2024
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि14 मई 2024
परीक्षा तिथि
एडमिट कार्ड उपलब्ध
पद नामपद
जूनियर सेक्रेटरियल सहायक
HQRS/ RO
21
जूनियर सेक्रेटरियल सहायक
JNV Cadre
360
लीगल सहायक01
लैब अटेंडेंट161
मल्टी टास्किंग स्टॉफ19
जूनियर ट्रांसलेटर अधिकारी04
ऑडिट सहायक12
स्टाफ नर्स (महिला)121
कैटरिंग सुपरवाइज़र78
इलेक्ट्रीशियन/प्लंबर128
एएसओ05
स्टेनोग्राफर23
कंप्यूटर ऑपरेटर02
मेस हेल्पर442
कुल पद1377

NVS नॉन टीचिंग भर्ती 2024 के लिए जरूरी पात्रता

  • जूनियर सेक्रेटरियल सहायक: 12वीं पास, अंग्रेजी में 30 और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग गति होनी चाहिए।
  • लीगल सहायक: कानून में स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है।
  • लैब अटेंडेंट: 10वीं के साथ लेबोरेटरी तकनीक में डिप्लोमा या विज्ञान विषय से 12वीं पास होना जरूरी है।
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ: 10वीं पास होना जरूरी है।
  • जूनियर ट्रांसलेटर अधिकारी: हिंदी और अंग्रेजी विषय से मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
  • ऑडिट सहायक: वाणिज्य स्नातक (बीकॉम) होना जरूरी है।
  • स्टाफ नर्स: नर्सिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • कैटरिंग सुपरवाइजर: होटल प्रबंधन में स्नातक और 10 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • इलेक्ट्रीशियन/प्लंबर: 10वीं पास और इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन/प्लंबर ट्रेड से आईटीआई पास होना जरूरी है।
  • मेस हेल्पर: 10वीं पास होना चाहिए।
  • एएसओ: किसी भी विषय से स्नातक होना जरूरी है।
  • कंप्यूटर ऑपरेटर: बीसीए/बीएससी/बीटेक (कंप्यूटर विज्ञान/आईटी) होना चाहिए।
  • स्टेनोग्राफर: 12वीं पास होना जरूरी है।

NVS नॉन टीचिंग भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • मेडिकल जांच
  • दस्तावेज सत्यापन

NVS नॉन टीचिंग भर्ती 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • योग्यता परीक्षा मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

NVS नॉन टीचिंग भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • उम्मीदवार navodaya.gov.in वेबसाइट पर जाकर या नीचे दी गई लिंक से सीधे आवेदन कर सकते हैं।
  • लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म खोल सकते हैं।
  • फॉर्म में अपना नाम, आधार नंबर, शैक्षणिक योग्यता आदि जानकारी भरनी होगी।
  • सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • पूरा फॉर्म भरने के बाद एक बार जरूर चेक करें।
  • चेक करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
  • फॉर्म भरते समय अगर आपको फीस देनी है तो ध्यान रखें, नहीं तो आपका फॉर्म स्वीकार नहीं होगा।
  • फीस देने के बाद अपनी प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here

Leave a Comment